आईफोन 16 के दाम हुए धड़ाम,आखिर क्या है वजह,पढ़ें खबर-iphone 16 pro max

iphone 16 pro max राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। आईफोन 17 सीरीज लांच होने के बाद आईफोन की 16 सीरीज के दामों में तेजी से कमी आयी है। आईफोन 17 के चार नए वैरिएंट में फोन लांच किए गए है। जिसके बाद से ही 16 के दामों में बंपर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है ।

 

ऐसे में अगर आप भी लंबे समय से एक प्रीमियम आईफोन खरीदने की सोच रहे थे, तो अब डिवाइस खरीदने का सबसे अच्छा समय है। हालांकि एप्पल ने दोनों डिवाइस डिस्कंटीन्यू कर दिए हैं, लेकिन फिर भी आप इन्हें ऐमजन और फिल्पकार्ट और अन्य पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीद सकते हैं।

 

नई सीरीज के लांच होने केबाद आईफोन 16 प्रेा 256 जीबी अब 1,17,900 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसकी रियल प्राइस 1,29,900 रुपये है। यानी आप अभी 256 जीबी मॉडल को 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत पर ही खरीद सकते हैं।

 

आईफोन 16 प्रो मैक्स पर भी इतना ही बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें बड़ी बैटरी और बड़ा डिस्प्ले है। इस डिवाइस की कीमत 1,44,900 रुपये है, लेकिन अभी इसका 256 जीबी मॉडल भी 1,32,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!