8 झोलाछाप और मेडिकल स्टोर पर करवाई,मिली भारी गड़बड़ियां

Screenshot

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर।ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता द्वारा नोखा पांचू क्षेत्र में एक साथआठ झोलाछाप और मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है जिसमें अवैध रूप से संचालित क्लीनिक मिले तो कहीं मेडिकलस्टोर पर ही सीबीसी मशीन से जांचें हो रही थी। डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि मां मेडिकल एंड जनरल स्टोर जांगलू में निरीक्षण केदौरान सीबीसी मशीन से जांच करते पाया गया साथ ही मौके पर फार्मासिस्ट भी नहीं मिला। अपंजीकृत इस संस्थान को मौके पर हीसीज किया गया। जांगलू में ही एक अन्य बेनाम मेडिकल स्टोर झोलाछाप क्लिनिक को भी सीज किया गया। पांचू में कृष्णाहॉस्पिटल नाम से संचालित क्लीनिक, मेडिकल स्टोर लैब को सीज किया गया क्योंकि मौके पर ना चिकित्सक मिला नाफार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन और किसी प्रकार का पंजीकरण भी नहीं था। पांचू में ही बालाजी हेल्थ केयर सेंटर नाम से संचालितझोलाछाप को सीज किया गया। यहां अवधिपार दवाइयां भी मिली। पलाना स्थित श्री जय हनुमान मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट तोनहीं था साथ ही पीछे कमरे में अवैध क्लिनिक भी चारपाई पर चलता मिला। इसे भी सीज किया गया। इसी प्रकार ग्राम जेगला में भीएक झोलाछाप क्लिनिक पर निरीक्षण के दौरान संचालक भाग छूटा तो इसे भी सीज किया गया। इसी प्रकार पांचू में ही डॉक्टरकौशिक नाम से चल रहे अवैध झोलाछाप क्लिनिक पर भी कार्रवाई की गई।

पांच चिकित्सा संस्थानों का किया औचक निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांचू, कक्कू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलाना, जांगलू तथा उपस्वास्थ्य केंद्र जेगला का औचक निरीक्षण किया। पलाना अस्पताल में डॉ प्रियांशी मारू, लैब टेक्नीशियन राजेश राजपुरोहित, एलएचवी शोभना के वी, हेल्थ सुपरवाइजर अमिता आचार्य और घनश्याम शर्मा बिना सूचना अनुपस्थित मिले जिन्हें कारण बताओंनोटिस जारी किया जाएगा। अधिकांश अस्पतालों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन नहीं मिली इस पर सीएमएचओ ने तत्कालबायोमेट्रिक द्वारा उपस्थिति शुरू करने के निर्देश दिए। अस्पतालों पर साफ सफाई और संस्थागत प्रसव बढ़ाने को लेकर निर्देश दिएगए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!