indo pak match राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। मुकाबला रात 8 बजे होगा। मैच को लेकर देशभर में चौतरफा विरोध हो रहा है। पहलगाम हुए नरसहार के बाद भारतीय प्रंशसकों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ कोई सम्बंध नहीं रखने है तो फिर क्रिकेट भी नहीं खेलना चाहिए।
वहीं अब दुबई से बड़ी सामने आयी है। पाकिस्तान के खिलाफ आज होने वाले एशिया कप मैच में भारत के प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरेंगे। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया। दुबई स्टेडियम में बैनर और पोस्टर ले जाने पर भी रोक लगी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गंवाई थी।
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की है। आज होने वाले मुकाबले को जीतने वाली टीम का सुपर-4 में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा।