बीकानेर। बुधवा को दिन भारतीय खेल प्रेमियों के लिए निराशा से भरा रहा। पेरिस ओलपिंक के फाइनल में पहुंची विनाश फोगाट गोल्ड मेड़ल लाने से पहले ही कुछ ग्राम वजन के चलते बाहर कर दी गयी। जिसके बाद देशभर में गोल्ड की आश लगाए खेल प्रेमियों में निराशा छा गयी। वहीं शाम होते-होते क्रिकेट से भी बुरी खबर सामने आयी। जहां पर तीन वनड़े मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज जीत ली है। श्रीलंका ने आखिरी तीसरे मुकाबले में पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 248 बनाए। जवाब में भारतीय टीम 26 ओवर में 138 रनों के स्कोर धराशायी हो गयी। भारत की और से रियान पराग ने तीन विकेट लिए वहीं रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। श्रीलंका ने भ्भारत से करीब 27 सालों के बाद कोई वनड़े सीरीज जीती है।

Leave a Comment