india pakistan live match राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुबई में चल रहे भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी का निर्णय पाकिस्तनी के लिए घाटे का निर्णय साबित हुआ। पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए। 20 ओवर के खेल में करीब 10 ओवर तो डॉट बॉल के सहारे निकाले। पहले ही ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज आउट होने शुरू हुए जो कि निरतरं आउट होते रहें।
पाकिस्तान ने 20 ओवर में 127 रन बनाए है। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के 9 विकेट लिए। जिसमें सबसे ज्यादा कुलदीप यादव ने तीन,अक्षर पटेल-बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। अब भारतीय बल्लेबाजों को मैच जीतने के लिए 128 रन बनाने होंगे।