HTML tutorial

खारड़ा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह






राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। खारड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि श्रीचंद सारस्वत पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत,सहायक प्रिंसिपल ओम प्रकाश सारस्वत द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय एवं निजी स्कूलों के छात्र- छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति भी भारी संख्या में रही।


कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिनमें स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा ऐ वतन तेरे लिए, तेरा ही जलवा,, खूब लड़ी झांसी की रानी, जैसे गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इस अवसर पर संस्था प्रधान ओम प्रकाश सारस्वत ने विद्यालय की भविष्य की योजना और स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ की बात स्थानीय लोगों को बताई तथा सभी भामाशाहों को धन्यवाद दिया।

कक्षा दस और कक्षा बारह में उच्च अंको से पास होने वाले छात्र छात्राओं सम्मानित किया गया। वही गोविंद पीठ विधा संस्थान स्कूल में संस्था प्रधान रामस्वरूप सारस्वत वह शाला के अध्यापकों और ग्रामीणों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। बच्चो द्वारा सरस्वती पूजा के बाद कार्यक्रम की शुरुवात की गई । ग्राम पंचायत खारड़ा में भी पंचायत मुख्यालय पर सरपंच प्रतिनिधि और ग्रामीणों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। खारड़ा के उप स्वास्थ्य केंद्र पर भी स्वास्थ्य कर्मियों और ग्रामीणों द्वारा ध्वजारोहण किया गया

error: Content is protected !!