ind a vs aus a राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। आईपीएल में धमाकेदार बैटिंग से सुर्खियों में आए वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपने तेवर बता दिए है। अंडर-19 की और से खेलते हुए सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट मैच के दूसरे दिन वैभव ने सिर्फ 78 बॉल पर सेंचुरी जमा दी। उन्होंने 86 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली। वैभव ने 9 चौके और 8 छक्के जमाए। यानी उनके 84 रन चौके और छक्के से आए। भारत अंडर-19 की ओर से वेदांत त्रिवेदी ने भी सेंचुरी जमाई। उन्होंने 191 गेंदों पर 19 चौके की मदद से 140 रन बनाए। भारत ए की पहली पारी 423 रन बनाकर ऑलआउट हई। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की पहली पारी 243 रन पर सिमटी थी। इस तरह भारतीय टीम ने 185 रन की बढ़त हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच के पहले दिन बुधवार को ऑलआउट हो गई थी। आज भारत की पारी के साथ खेल की शुरुआत हुई.। वैभव और आयुष महात्रे ने पहले विकेट के लिए 47 रन की पार्टनरशिप की। आयुष को हेडन शिलर ने आउट किया। नंबर 3 पर आए विहान 6 रन ही बना सके। उन्हें टॉम पैडिंगटन ने पवेलियन भेजा इसके बाद वैभव और वेदांत ने सेंचुरी पार्टनरशिप की। तीसरे विकेट की पार्टनरशिप में वैभव-वेदांत ने 134 गेंदों पर 152 रन जोड़े। वैभव का विकेट भी शिलर को मिला।








