आयकर रिटर्न की आज आखिरी तारीख,फेक सर्कुलर हो रहा वायरल-income tex filing last date 

income tex filing last date राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। आज देशभर में आयकर रिटर्न करने की अंतिम तारीख है यानि 15 सितंबर के बाद अगर कोई रिटर्न दाखिल करता है तो उसे जुर्माना भी देना होगा। वहीं दूसरी और आयकर रिटर्न की तारीखों को लेकर सोशल मीडिया पर फेक सर्कुलर जारी हो रहा है।

 

जिसमें बताया जा रहा है कि आयकर रिटर्न की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इसी बीच विभाग ने रविवार देर रात को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि ऐसी कोई सूचना नहीं है कि आयकर रिटर्न की तारीखों में बदलाव किया गया है ये सब फेक खबरें है।

 

विभाग ने कहा- फर्जी न्यूज फैलाई जा रही है कि आयकर दाखिल करने की तारीख को आगे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है जबकि ऐसा नहीं है।
इससे पहले आयकर विभाग ने दावा किया था कि शनिवार दोपहर तक 6 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल हो चुके हैं। विभाग लगातार 24&7 हेल्पडेस्क से कॉल्स, लाइव चैट और अपने एक्स हैंडल के माध्यम से भी यूजर्स की सहायता कर रहा है।

 

इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग को लेकर पिछले दो दिनों में बड़ी संख्या में शिकायतें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉप ट्रेंडिंग में पहुंची है। यूजर्स लिख रहे हैं कि वे 24 घंटे से अधिक समय से पोर्टल को एक्सेस नहीं कर पा रहा है। वहीं पोर्टल के बारे में टेक्निकली चेक करने पर इसके कनेक्शन में हाई लिटेंसी दिखाई दे रही है। यानी, सर्वर धीमा होने की समस्या। संभव है कि बहुत ज्यादा ट्रैफिक की वजह से पोर्टल ओवरलोड है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!