Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में लगातार फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबरें सामने आ रही है। जिसके चलते हर कोई चिंतित है कि आखिर शांत शहर को किसको नजर लग गयी है। हर रोज जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से सुसाइड की खबरें आ रही है। ऐसी ही खबर नाल पुलिस थाना क्षेत्र के जयमलसर से सामने आयी है।
इस सम्बंध में नाल पुलिस थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि जयमलसर में 50 वर्षीय लक्ष्मणराम मेघवाल ने खेत के बाड़े में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था और दवाईयां भी चल रही थी लेकिन आज सुबह फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है।