राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में की गयी है। जहां पर पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब मिली। जिसको जब्त कर लिया गया है। इस सम्बंध में एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में भारतमाला पर यह कार्रवाई की गयी है। तिवाड़ी ने बताया कि ट्रक से अवैध शराब की 924 पेट्टियां मिली है। जिसे जब्त कर लिया गया है।
तिवाड़ी ने बताया कि अवैध शराब के साथ ड्राइवर मनोहर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मध्यप्रदेश नंबर के ट्रक को भी जब्त किया है। आगे की पुछताछ की जा रही है कि आखिर ट्रक कहां से आया था और आगे कहा जा रहा था। पकड़ी गई शराब की बाजार में कीमत करीब 80-85 लाख के बीच में आंकी जा रही है। कार्रवाई के दौरान डीएसटी,नापासर पुलिस टीम भी मौजूद रहीं।