राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बस ऑपरेटरों ने सरकार पर वादाखिलाफ का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर चले गए है। बस ऑपरेटर ने पूरे प्रदेश में ही बसों के हड़ताल पर जाने का एलान किया है। जिसका असर अलसुबह से देखा जा रहा है। इस हड़ताल के कारण आंचलिक और ग्रामीण क्षेत्र की परिवहन सेवा खासी प्रभावित हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत डेली अप-डाउन करने वाले नौकरी पेशा लोगों को हो रही है। वहीं कम दूरी की परिवहन सेवा पर भी इसका असर देखा जा रहा है।
इसी हड़ताल के चलते निजी बस एसोसिएशन के पदाधिकारी अब हाईवे पर संचालित हो रही टूरिस्ट बसों को भी रुकवा रहे हैं और हड़ताल में समर्थन मांग रहे हैं। बस ऑपरेटर का आरोप है कि सरकार के साथ इसको लेकर बैठक भी हुई लेकिन समझौता होने के बाद भी इसे लागू नहीं करके सरकार ने वादाखिलाफी की है। समझौता वार्ता की शर्तों को याद दिलाने के बावजूद आदेश जारी नहीं होने से आज मजबूरी में बस ऑपरेटरों को आंदोलन का रुख करना पड़ा है।
ये है निजी बस ऑपरेटर्स की मांगे
ऑफलाइन-ऑन लाइन टीपी दोनों तरह से चालु किया जाए.
किराया बढ़ाया जाए
लोक परिवहन का समय एक वर्ष बढ़ाया जाए
सिटिंग कैपेसिटी में 20 प्रतिशत की छुट दी जाए
Leave a Comment