icc ranking राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आईसीसी की टीम ने आज वीकली रैंकिंग जारी की है। इस रैकिंग में ऑलराउंडर्स,बैटर,बॉलर की रैकिंग जारी की है। तीनों की फार्मेट में भारतीयों ने बाजी मार ली है। यहां तक कि टी-20 टीम रैंकिंग में भी भारतीय टीम टॉप पर है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही टीम और उसके खिलाडिय़ों ने किसी एक फॉर्मेट की सभी चार कैटेगरी में नंबर-1 स्थान हासिल किया है।
बॉलर फार्मेट में भारत के युवा खिलाड़ी वरूण चक्रवर्ती टॉप बॉलर बने है। वरुण टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बॉलर बनने वाले तीसरे भारतीय प्लेयर हैं। बैटर अभिषेक शर्मा अपने करियर की हाईएस्ट रेटिंग के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं। वहीं, ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या टॉप पर हैं। भारत भी टी-20 में फिलहाल टॉप पर है।