Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर में छोटी सी बात के लिए पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में महाजन पुलिस थाने में चांद बानो ने अपने पति अख्तर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 11 अप्रैल की देर रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि रात को दोनो के बीच में घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद उसके पति ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
