राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। जिसके चलते लगातार प्रदेशभर में बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। बीते तीन दिनों से लगातार बारिश के चलते कई जिलों में हालात असमान्य हो रहे हैं। कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, जयपुर सहित कई जिलों में बीते 3 दिन से लगातार बरसात हो रही है। हालांकि आपदा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।
जयपुर में 24 घंटे से बरस रहे पानी के कारण जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने 25 और 26 अगस्त को सरकारी-निजी स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए हैं। भीलवाड़ा में 25 अगस्त को,नागौर में 25-26 अगस्त,दौसा में 25-26,बूंदी में 25 अगस्त को और डीडवाना-कुचामन में 12वीं तक की कक्षाओं में छुट्टियां घोषित की गयी है।
बता दे कि 23 अगस्त से अगले तीन-चार दिनों तक मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।