राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। किफायती दामों पर शानदार कपड़ों के लिए परिवार ट्रैंडस नाम ही काफी है। शहर के पास लाली माई बगेची के पास मुरलीधर रोड़ पर स्थित रेडीमेड गारमेंट के प्रतिष्ठान का विधिवध शुभारंभ बुधवार को सुरेन्द्र कुमार स्वामी ने किया। इस दौरान प्रतिष्ठान के संचालक मोहित कुमार स्वामी,शिवम स्वामी भी मौजूद रहें।
इस सम्बंध में संचालक मोहित स्वामी व शिवम स्वामी ने बताया कि हमारे यहां पर महिलाओं,बच्चों और पुरूषा के लिए काफीयती दामों में शानदार कपड़े उपलब्ध है। शिवम स्वामी ने बताया कि हमारे यहां पर हर प्रकार के कपड़ों के साथ नेशनल,इंटरनेशनल ब्रांड के कपड़ें भी मिलेंगे। मोहित स्वामी ने शहरवासियों से एकबार परिवार ट्रैंडस का विजिट करने का निवेदन किया।
शुभारंभ के अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत,अभिजीत गहलोत भी मौजूद रहें। बता दे कि परिवार ट्रैंडस बीते कई वर्षो से उच्च क्वालिटी के कपड़ों के लिए पहचाना जाता है। मोहित स्वामी और शिवम स्वामी ने ग्राहकों की मांग पर इसका नए सिरे से विस्तार करते हुए महिलाओं और बच्चों के वस्त्रों को शुरू किया है। इस दौरान बजरंग सुथार,अविनाश पारीक,महावीर,विकास,संदीप,मनोज कुमार,उमेश,प्रकाश,शिव कुमार,मनीष स्वामी,मुरली स्वामी,चन्द्रप्रकाश आदि मौजूद रहें।