Rajasthan Weather
अधिकांश राजस्थान में बारिश बन रही है आफत लेकिन बीकाणे में इंतजार
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में मानसून की बंपर बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ से हालात बन रहे हैं। वहीं दूसरी और बीकानेर में अब तक बारिश का इंतजार किया जा रहा है। मंगलवार शाम को हल्की बारिश से गर्मी से कुछ राहत तो मिली लेकिन जरूरत के अनुरूप बारिश का अब तक इंतजार किया जा रहा है। राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को छोड़कर सभी जिलों में आज (गुरुवार) भी बारिश का येलो अलर्ट है।
अजमेर और भीलवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उधर, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश आफत बन गई है। कोटा, अजमेर, चित्तौडग़ढ़, पाली, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, जोधपुर, उदयपुर, ब्यावर, झालावाड़, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में बुधवार को तेज बारिश हुई थी।
चित्तौडग़ढ़ में करीब 13 इंच तक बरसात दर्ज हुई। भीलवाड़ा, ब्यावर, पाली के कई इलाकों में 9 इंच तक पानी बरसा। बुधवार (कल) को अजमेर में बारिश के दौरान तीन जगह दीवार गिर गई। दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अजमेर के कचहरी रोड पर पानी में वाहन फंस गए। कई गाडिय़ां बह गईं। टोंक में लांबाहरि सिंह क्षेत्र में एक फीट से ज्यादा पानी के बीच शवयात्रा निकालनी पड़ी। झालावाड़ में घुटनों तक भरे पानी में शादी की रस्में निभाई गईं।
पाली के सोजत क्षेत्र में गुडिय़ा और लीलड़ी नदी में पानी आया है। लीलड़ी नदी में महिलाओं ने चुनरी चढ़ाई। पाली में उदेशी कुआं गांव में गुडिय़ा नदी के पास टापू पर पति-पत्नी 15 बकरियों सहित फंस गए। पुलिस और लोगों ने उन्हें रेस्क्यू किया। आज अजमेर,भीलवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गंगानगर,हनुमानगढ़ को छोड़कर पुरे राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।