Weather report
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में मौसम में बदलाव हो रहा है। बुधवार की शाम को बीकानेर में आंधी और धूल से गर्मी से कुछ राहत मिली लेकिन बारिश का आमजन इंतजार करता रहा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 3 दिन 15,16 और 17 मई को श्रीगंगानगर और बीकानेर में हीटवेव (लू) चलेगी। जबकि 17 मई को एक बार फिर से जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के 12 जिलों में आंधी-बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बुधवार को कई जिलों में आंधी चली। पाकिस्तान बॉर्डर के पास बीकानेर, गंगानगर के एरिया में तेज अंधड़ आने से आसमान में धूल का गुबार छा गया। हनुमानगढ़ एरिया में भी तेज हवा चली और बादल छाए। कोटा, झालावाड़, उदयपुर और डूंगरपुर में दोपहर बाद बादल छाए और बरसात हुई।जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में दिन में तेज गर्मी रही।

Leave a Comment