मौसम के वायरल मैसेज का सच,सुबह से देर रात तक हीटवेव,अलर्ट जारी-Weather report 

Weather report 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में तापमान 50 डिग्री से ऊपर 55 तक जा सकती है। इस मैसेज के बाद हर कोई चिंतित है कि इतनी गर्मी में कैसे दिनचर्या पूर्ण कर पाएंगे।
वहीं दूसरी और जानकारी सामने आयी है कि ऐसा कोई मैसेज मौसम विभाग द्वारा नहंी भेजा जा रहा है। विभाग के अनुसार उनके मैसेज में ऐसी कोई जानकारी नहंी है। हालांकि 25 मई से 2 जून तक नौतपा रहेगा। ऐसे में तापमान 46 से 48 डिग्री तक जा सकता है।
वहीं पश्चिमी राजस्थान में अभी गर्मी का प्रकोप जारी है। बीकानेर में अलसुबह से देर रात तक गर्मी का दौर जारी है। देर रात तक गर्म हवाओं के कारण हर कोई गर्मी से बेहाल सा दिखा। दिन का तापमान 44 डिग्री के आसपास है तो रात का पारा 32 डिग्री। यानी दिन और रात में सिर्फ 12 डिग्री का ही फर्क है जबकि रात में लोग ठंडक की उम्मीद करते हैं। इसकी वजह ये है कि दिन में दीवारों से लेकर हवाएं इतनी गर्म हो रही हैं कि रात की शीतलता भी उनको ठंडा नहीं कर पाती। मौसम विभाग ने अगले चार दिन बीकानेर संभाग में तेज गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं उदयपुर, कोटा संभाग में अगले तीन दिन तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!