HTML tutorial

दोपहर में होगा हर्ष-व्यास का डोलची मार खेल,शाम को मचेगी चंग पर धमाल




होली की रंगत परवान पर
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में होली पुरे रंग में रंग चुकी है। हर और अब बस आंनद के बीच होली के कार्यक्रमों का दौर जारी है। होली के पर्व पर भंग का रंग भी जमकर बोल रहा है। हर कोई एक अलग ही दुनिया में दिखाई दे रहा है। आज मंगलवार को होली के विभिन्न कार्यक्रम होंगे। दोपहर को हर्ष और व्यास जाति के बीच पानी का डोलची मार खेल होगा। कहने को ये युद्ध है लेकिन हकीकत में दो जातियों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने का तीन शताब्दी पुराना प्रयास है। हर साल की तरह होली से पहले दोनों जातियों के बीच करीब दो घंटे तक पानी से वार होगा। हर्ष और व्यास जाति के युवा एक-दूसरे की पीठ पर पानी से भरी डोलची से वार करेंगे।

 

पीठ पर इतनी जोर पानी फैंका जाता है कि सामने वाली की चमड़ी लाल हो जाती है। इसके बाद भी दोनों वार करते ही एक-दूसरे के गले लगते हैं। पिछले तीन सौ साल से बीकानेर के हर्षों के चौक में ये खेल हो रहा है। इसके लिए सड़क पर ही पानी के बड़े कड़ाव रखे जाते हैं। जिसमें टैंकरों से पानी भरा जाता है। सारे टैंकर भरने के बाद दोनों जाति के युवा अपनी-अपनी डोलची लेकर पहुंचते हैं। इस डोलची में पीछे तो ग्लास की तरह गोल हिस्सा होता है लेकिन आगे जाकर ये नुकीला हो जाता है।

 

पानी भरने के बाद इसी डोलची से एक-दूसरे की पीठ पर जोर से वार किया जाता है। कुछ लोग इस दिन अतिरिक्त कपड़े पहनकर पहुंचते हैं ताकि वार का असर कम हो लेकिन कुछ युवा बिना बनियान पहने भी पहुंचते हैं ताकि सामने वाले को वार करने का पूरा आनन्द आ सके। हर्ष और व्यास जाति के बच्चों से बुजुर्ग तक इस मौके पर उपस्थित रहते हैं। युवाओं के साथ बच्चे और बुजुर्ग भी एक-दूसरे पर जमकर पानी से वार करते हैं।

 

यह खेल दोपहर को करीब डेढ़ बजे शुरू होगा। दोनो जातियो के लोग एक-दूसरे पर बारी-बारी से डोलची से वार करेंगे। करीब दो घंटे तक चलने वाले इस खेल के बाद दोनों जातियों के लोग गेवर निकालते हैं। गुलाल उछालकर खेल के समापन की सांकेतिक घोषणा की जाती है।

 

वहीं देर रात को जस्सुसर गेट के अंदर वर्षो से हो रहे चंग पर धमाल पर कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम से जुड़े सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि बीते 20 वर्षो से यह कार्यक्रम जारी है। जिसमें पुरा शहर आनंद लेता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम में अनेकानेक प्रस्तुतियां होगी। कार्यक्रम की तेयारियों को लेकर शिव प्रजापत ने बताया कि आज शाम से होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां पुरी की जा चुकी है।

Join WhatsApp Group Join Now

More Reading

Post navigation

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!