hanuman beniwal big breaking राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आरएलपी का सातवां स्थापना दिवस पर आज बीकानेर में महासभा जारी है। कुछ ही मिनट पहले आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल मंच पर पहुंचे। जहां पर भव्य स्वागत किया गया। बेनीवाल के सभास्थल पर पहुंचते ही पूरा सभास्थल हनुमान बेनीवाल के नारों से गुंज उठा।


बेनीवाल ने इस दौरान प्रदेशभर से आए लोगों को आरएलपी जोइन करवायी। सर्वप्रथम पूर्व मंत्री और जेतारण से विधायक रहे दिलीप चौधरी को आरएलपी की सदस्या दिलवाई और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही कांग्रेस,भाजपा के साथ-साथ कई रिटायर्ट अधिकारियों ने भी आरएलपी की सदस्ता ग्रहण की।






