राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेजी से बदलती दुनिया में तकनीक से जुड़ा खतरा हर तरफ है। कई मर्तबा बड़ी कंपनियों और सरकारी वेबसाइट भी हैक हो चुकी है। इस बार हैकर्स के निशाने पर सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल आ गया। हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को ही हैक कर लिया है। हैकर्स ने इस यूट्यूब चैनल को हैक करने के बाद सुप्रीम कोर्ट इंडिया की जगह Ripple लिख दिया है साथ ही इस चैनल पर सुप्रीम कोर्ट के वीडियो की जगह क्रिप्टो के वीडियो दिखाए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब पर हैकर्स का ये हमला इसलिए भी खास है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के पास कई बड़े मामलों की सुनवाई से जुड़े दस्तावेज होते है। हैकर्स के बढ़ते दायरे को देखते हुए समय रहते सतर्कता बरती जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर हैकर्स ने कहां से हमला किया है, इसकी जांच हो रही है। अभी तक किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। कई जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की फिलहाल जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर ये हैकर्स ने ये हमला कहां से बैठकर किया है।