जीएसटी टैक्स में बदलाव के बाद जाने आम आदमी को मिलेगा कितना फायदा,पढ़ें पुरी खबर-Gst News Today

Gst News Today आम दिनचर्या के सामान में मिलेगी राहत
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बुधवार की रात को देश में जीएसटी की नई टैक्स स्लैब का एलान हो गया है। जिसके बाद मध्यम वर्ग को फायदा होने के अनुमान लगाया जा रहा है। जीएसटी की नई टैक्स स्लैब 22 सितंबर से लागू होगी। ऐसे में आमजन उत्साहित है कि आखिर उन्हें कितना लाभ अब मिलेगा। आमआदमी की दैनिक जरूरत से लेकर शॉपिंग तक के टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव होगा। इससे घी, पनीर, छेना सहित कई सामान सस्ते हो गए हैं। एसी, होम अप्लायंसेस सहित कई इलेक्ट्रिक्स सामान के भी दाम घट गए हैं। इतना ही नहीं, छोटी कारें, मेडिकल से जुड़ी चीजें, कई जीवन रक्षक दवाएं भी सस्ती होने जा रही हैं।

जाने क्या होगा बदलाव
पहले टॉयलेट शॉप,शैंपू,शेविंग क्रीम,हेयर ऑयल,फेस पाउडऱ,टूथ ब्रश पर 18 प्रतिशत जीएसटी थी जो कि अब 5 प्रतिशत लगेगी। खाने-पीने के चीजों की बात करें, तो रोटी-पराठें पर जीएसटी को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। इनके अलावा, दूसरी कैटेगरी में आने वाली खाने-पीने के सामानों को भी 5 परसेंट वाले स्लैब के तहत लाया जाएगा। प्री-पैकेज्ड नमकीन, भुजिया, मिक्सचर पर पहले 12 परसेंट जीएसटी लगता था अब 5 परसेंट जीएसटी लगेगा। इसके साथ-साथ बटर, घी, चीज, डेयरी स्प्रेड पर भी अब पहले के 12 परसेंट की जगह 5 परसेंट जीएसटी वसूला जाएगा।

 

सभी मेडिसिन्स पर जीएसटी को 12 परसेंट से कम कर 5 परसेंट कर दिया गया है। सबसे जरूरी बात यह है कि 33 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी को 12 परसेंट से घटाकर जीरो कर दिया गया है साथ ही कैंसर जैसी कई दूसरी गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली तीन जीवन रक्षक दवाओं पर भी जीएसटी को 5 परसेंट से घटाकर जीरो कर दिया गया है। इतना ही नहीं, मेडिकल, सर्जिकल, वेटरनरी व फिजिकल या केमिकल एनालिसिस में इस्तेमाल होने वाले कई डिवाइसेज पर भी जीएसटी को 12 परसेंट से कम कर 5 परसेंट कर दिया गया है।
डीजल और डीजल हाइब्रिड कारों पर भी अब 28 परसेंट के बजाय 18 परसेंट जीएसटी लगेगा हालांकि, शर्त यह रखी गई है कि इनकी इंजन कैपेसिटी 1500 से ज्यादा न हो और लंबाई 4 मीटर तक हो।

 

लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। इस पर पहले 18 परसेंट जीएसटी वसूला जाता था। इसकी लंबे समय से डिमांड की जा रही है। इससे इंश्योरेंस कवरेज का लाभ अब अधिक से अधिक लोगों को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!