राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते पांच दिनों से लापता शिक्षक के शव मिलने की खबर सामने आयी है। सरकारी शिक्षक श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का रहने वाला था और देहरादून में उसका शव मिला है। इस सम्बंध में 11 सितम्बर को शिक्षक की बहन सरोज ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में अपने भाई विनोद कुमार के लापता हो जाने की रिपोर्ट दी थी। सरोज ने बताया था कि उसका भाई ने उसे भाई ने फोन कर कहा कि यह मेरा लास्ट फोन है। जानकारी के अनुसार गांव बिग्गा के राजकीय विद्यालय में विनोद कुमार शिक्षक था और 10 सितम्बर से लापता था। जिसके शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सैकड़ों किलोमीटर दूर मिला सरकारी शिक्षक का शव
