पाकिस्तान चैनलों पर सरकार की स्ट्राइक,कई ठिकानों पर रेड़,जारी है पाक की नापाक हरकत-Jammu Kashmir Pahalgam

Jammu Kashmir Pahalgam राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। जम्मू कश्मीर में हुए कायरना हमले के बाद लगातार बदले की मांग की जा रही है। वहीं केन्द्र सरकार लगातार पाकिस्तान पर डिप्लोमेटिक तरीके से एक्शन ले रही है। इसी कड़ी में अब भारत में पाकिस्तान के 16 यू-ट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया है। इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज शामिल हैं। सरकार का कहना है कि ये चैनल्स भारत और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी और भ्रामक खबरें चला रहे हैं।

सरकार ने यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की रिकमंडेशन के बाद की है। वहीं पाकिस्तान लगातार एलओसी पर नापाक हरकत कर रहा है। लगातार चार दिनों से देर रात को एलओसी पर हल्के हथियारों से फायरिंग की जा रही है।
इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 15 ठिकानों पर रेड की है। सूत्रों ने बताया कि ये रेड उन आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई है, जो पीओकेसे ऑपरेट कर रहे हैं और इनके लिंक पहलगाम अटैक से जुड़े हैं।

दूसरी और प्र्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ के बीच एक अहम मीटिंग होने वाली है। राजनाथ प्रधानमंत्री से मिलने उनके घर पहुंच चुके हैं। उधर, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज एक विशेष सत्र भी बुलाया गया है। इसमें पहलगाम में मारे गए टूरिस्टों को श्रद्धांजलि दी गई।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!