राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। माल भेजने के बाद गाड़ी चालक द्वारा आनाकानी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में अदिती रोड़ केरियर ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले पुष्पेन्द्रङ्क्षसह ने ट्रक मालिक राकेश निवासी रामपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 18 अगस्त को अदिती रोड़ केरियर ट्रांसपोर्ट नगर की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी कंपनी से 18 अगस्त को गाड़ी चालक को खारा से सकरनी प्लास्टर से जिप्सम पाउडर सरसिवा का लोड़ करवाया था। जिस पर गाड़ी मालिक को 40 हजार रूपए भी दिए थे लेकिन अभी तक ना तो माल वापिस दे रहे है और ना ही पैसे वापस दे रहे हैं। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।