गूगल करने जा रहा है लाखों जी-मेल अकाउंट बंद,कहीं आपका अकाउंट तो नहीं इनमें,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आधुनिकता के इस युग में मेल के बिना कुछ भी ंसंभव नहंी है। फिर चाहे मोबाइल को चलाना हो या फिर भी कुछ डाउनलोड़ करना हो। हर जगह आपको ईमेल अकाउंट की जरूरत पड़ती है। कई बार ऐसा भी होता है कि इंसान एक ईमेल अकाउंट बनाता है और फिर उसको भूल जाता है। फिर जब जरूतर पड़ती है तो फिर से नया अकाउंट बनाता है। ऐसे में ऐसे लाखों ईमेल अकाउंट है जो कि ऐसे ही पड़े रहते हैं।
गूगल समय-समय पर जीमेल के लिए नए-नए रूल्स एंड रेगुलेशन्स लाता रहता है। इसी बीच गूगल की तरफ से अब एक बड़ा कदम उठाया गया है। गूगल अब लाखों जीमेल अकाउंट्स को बंद करने जा रहा है। अगर आप भी जीमेल का अकाउंट यूज करते हैं ये खबर आपके लिए जरूरी होने वाली है।अगर आपके पास भी ऐसा कोई जीमेल अकाउंट है, जो काफी दिनों से एक्टिव नहीं है गूगल उसे जल्द ही बंद कर सकती है.
बता दें कि गूगल अपने सर्वर के स्पेस को बचाने के लिए ऐसा कदम उठा रहा है. जिन लोगों ने जीमेल या गूगल ड्राइव की सर्विस को इस्तेमाल किया है, लेकिन लंबे समय से उनका अकाउंट एक्टिव नहीं है उन्हें बैन किया जा सकता है। गूगल के पास इनएक्टिव पॉलिसी के तरह इस तरह का अधिकार मौजूद है।

ऐसे करें अपने अकाउंट का एक्टिव
आप अपने जीमेल अकाउंट को डीएक्टिवेट होने से बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले उस अकाउंट को लॉग-इन करें। आपको अपने अकाउंट से ईमेल भेजना होगा या फिर इन बॉक्स में मौजूद मेल्स पढऩा होगा। इसके साथ ही गूगल फोटो अकाउंट में साइन इन करके फोटो शेयर करते हैं तो आपका अकाउंट बंद नहीं होगा साथ ही जीमेल अकाउंट को लॉगिन करके यूट्यूब पर कोई वीडियो प्ले कर सकते हैं। इसके अलावा, गूगल ड्राइव को इस्तेमाल करके भी अपने जीमेल अकाउंट को एक्टिव कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!