You are currently viewing गैंगस्टर लॉरेंस और रोहित गोदारा के लिए काम करने वाला गुर्गा गिरफ्तार,दुबई पुलिस में करता था नौकरी,पढ़ें खबर-gangster lawrence

गैंगस्टर लॉरेंस और रोहित गोदारा के लिए काम करने वाला गुर्गा गिरफ्तार,दुबई पुलिस में करता था नौकरी,पढ़ें खबर-gangster lawrence

gangster lawrence राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। एक सप्ताह में ही राजस्थान पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस गैंग के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। बीते दिनों ही लॉरेंस गैंग का टोनी दुबई से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद सुबह पुलिस टीमों ने लॉरेंस और रोहित गोदारा के लिए काम करने वाले इलियास को सीकर से गिरफ्तार किया है। इलियास बीते दिनों ही भारत आया था। जिसकी सूचना के बाद एजेंसिया सतर्क हो गयी थी।

 

पकड़ा गया इलियास राजस्थान के बिजनेसमैन के नाम और मोबाइल नंबर गैंगस्टर रोहित गोदारा को उपलब्ध करवाता था। दुबई में गैंग के मेंबर्स को रुकवाने का काम किया करता था। पुलिस के अनुसार आरोपी इलियास निवासी रामगढ़ सीकर को अरेस्ट किया है। साल-2014 से आरोपी इलियास खान शारजाह (यूएई) में रह रहा है। जो दुबई पुलिस में स्टोर कीपर की नौकरी करता था। पिछले काफी समय से हवाला का काम भी कर रहा था। इलियास दो शादियां कर चुका है। पहली पत्नी के दहेज प्रताडऩा केस में इलियास ल जा चुका है।

आरोपी शाहजाह में मुसादात पुलिस स्टेशन (सेंटल जेल) में स्टोर कीपर लगा हुआ था। पुलिस कार्ड का यूज करके गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के कई मेंबर्स को दुबई में रुकवाने का काम करता था। गैंगस्टर रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण और महेन्द्र सारण को भी इसने दुबई में छिपने के ठिकाने उपलब्ध करवाए थे। दुबई पुलिस ने भी आईडी कार्ड का मिसयूज करने के चलते उसे गिरफ्तार किया था। आरोपी दुबई के जकरिया इलाके के पुलिस थाने में दर्ज केस में जेल जा चुका है।

आरोपी लॉरेंस व रोहित गोदारा गैंग के मेंबर्स की सूचना देने का काम करता था। उनके इमिग्रेशन में किसी गैंग मेंबर का रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है या नहीं यह सूचना भी गैंग के मेंबर्स को देता था। हवाला के पैसों और गैंग से मिले पैसों से दुबई में लग्जरी लाइफ जी रहा था। दुबई के रॉला मॉल इलाके में इसका मुख्य ठिकाना था।