राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सरकारी वीसी में गैर सरकारी व्यक्ति के जुडऩे और पुरी वीसी की बाते सुनने की गंभीर चूक से जुड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल सीएस सुधाश पंत वीसी ले रहे थे। जिसमें प्रदेशभर के सभी संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, डीआईजी, एसपी शामिल थे। सरकारी वीसी चलती रही और गैर सरकारी व्यक्ति सभी की बातें सुनता रहा। यह वीसी रोड़ सेफ्टी से जुड़ी थी। वीसी खत्म होने के दौरान एक व्यक्ति की आवाज आई और बोला की रोड सेफ्टी पर मेरी राय भी ली जानी चाहिए। इस पर सीएस सुधांश पंत ने मीटिंग के दौरान बोलने वाले व्यक्ति से उनका परिचय मांगा तो उस ने बताया- वह रिटायर्ड आरएएस अधिकारी हैं। इस पर मुख्य सचिव ने मीटिंग खत्म कर दी। जिस के बाद सीएस ने प्राइवेट व्यक्ति के पास लिंक कैसे गया इसे लेकर जांच करने के आदेश दे दिये। और कहा कि दो दिन में जांच रिपोर्ट उनकी टेबल पर होनी चाहिए। एकाएक रिटायर्ड आरएएस अधिकारी के जुडऩे से मीटिंग में खलबली मच गई। वीसी का लिंक आईडी कहां से आया इस पर जांच शुरू हो गई हैं। सीएस पंत ने सचिवालय के अधिकारियों से पूछा कि इतनी देर तक प्राइवेट आदमी वीसी से जुड़ा रहा और पता नहीं चला
Leave a Comment