Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लाठी,सरियों से मारपीट करने और जाति सूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में पीएन पैलेसे के सामने रहने वाले पूनमचंद ने चन्दन,तिलक,राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पीएन पैलेसे के सामने गली में 12 अप्रैल की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे जाति सूचक गालियां दी। जिसके बाद आरोपियों ने लाठी,सरियों से हमला कर दिया। जिससे उसके चोटें लगी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
