राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देशनोक कस्बे के अंग्रेजी विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दुग्गड़ देशनोक में आज सभी विद्यार्थियों को गंगा फाउंडेशन की तरफ से टाई बैल्ट वितरित किए गए। संस्था से जुड़े सवाई सिंह चारण ने बताया कि गंगा सागर फाउंडेशन के संस्थापक हेमंत कातेला द्वारा आज देशनोक दुग्गड़ स्कूल में बच्चो के लिए टाई बेल्ट की व्यवस्था करवाई गई। इस अवसर पर हेमंत कातेला ने बताया की उनकी संस्था हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते रहते है। इस अवसर पर संस्था के लक्ष्मण दान बारठ का प्रेरक के रूप में सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि गिरीश हिंदुस्तानी एवम ताराचंद दर्जी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की शुरुआत करणी माता और सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। जिसके बाद बाद में कुलदीप दान,तस्लीमा बानो ने कविता पाठ किया। संस्था के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जगदीश दान ने सबका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विजय दान चारण, कुमेर सिंह,मूलाराम मेघवाल,प्रेमरत्न डोसी,मनीषा खत्री,विनय सिंह,हीरा कुमावत,राहुल कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।