व्यापार के नाम पर दोस्त ने बैंक खाते का किया दुरूपयोग,कुछ ही दिनेां मेंं कर दिया करोड़ो का ट्रांजेक्शन-cyber crime 

cyber crime 
-साइबर फ्रॉड से जुड़ा है मामला
-दोस्तों ने अपने दोस्त के साथ की धोखाधड़ी
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दोस्त द्वारा दोस्त को झांसा देकर बैंक खाते का दुरूपयोग करने और करोड़ों का साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। मामला हनुमानगढ़ से जुड़ा है। इस सम्बंध में संजू लुहानी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय करता था। कुछ माह से उसने बिजनेस कमजोर होने कारण बिजनेस बंद कर दिया परन्तु खाता बंद नहीं करवाया था।

 

जिसके बाद उसके मित्र गौरव गजरा ने उससे दो अन्य लोगों से मिलवाया और मित्रता हो गयी। अप्रैल 2025 में कुमार गौरव गजरा, निशांत जैन व मोहित जैन ने उसे कहा कि उसके पास करंट बैंक खाता है।
रेडीमेड की दुकान का नाम वगैरा रखने के लिए उसमें उसका बैंक खाता दर्ज करवाने आदि का कहकर कुमार गौरव गजरा, निशांत जैन व मोहित जैन ने उससे उसके बैंक खाता की पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड व बैंक खाता में दर्ज मोबाइल नम्बर की सिम ले ली। काफी दिनों से उसके बैंक के सभी दस्तावेज उनके पास ही थे। यह तीनों उसे बार-बार दुकान के कागजात तैयार करवाने का कहकर गुमराह करते रहे।

 

इन तीनों ने मई 2025 में उसके बैंक खाते में 4.40 करोड़ का लेन-देन थोड़े दिनों में ही कर दिया। तब उसे बैंक से पता चला कि उसके बैंक खाते में ज्यादा लेन-देन होने के कारण खाता होल्ड हो गया है। तब वह कुमार गौरव से मिला और उससे अपने बैंक खाता में हुए लेन-देन के बारे में पूछा तो कुमार गौरव काफी समय तक तो बात टालता रहा। उसके बाद उसने ज्यादा जोर देकर पूछा तो कुमार गौरव ने बताया कि उसने, निशांत जैन व मोहित जैन ने उसे धोखे में रखकर दुकान व कारोबार शुरू करने का झांसा देकर उसके बैंक दस्तावेज प्राप्त कर बैंक खाता में साइबर फ्रॉड का पैसा जमा करवाकर ऑनलाइन आगे ट्रांसफर कर निकाल लिया है।

 

उसके बैंक खाते में मई 2025 में हुए 4.40 करोड़ रुपए के लेन-देन के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान राकेश सांखला के सुपुर्द किया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!