You are currently viewing 15 से फ्री इलाज की योजना होगी बंद!,दी चेतावनी-Rajasthan News 

15 से फ्री इलाज की योजना होगी बंद!,दी चेतावनी-Rajasthan News 

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल शर्मा सरकार पर योजना को बर्बाद करने का आरोप लगाया है।

 

बता दें, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम्स ने सात महीने से 980 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान न होने के कारण 15 जुलाई से आरजीएचएस के तहत इलाज बंद करने की चेतावनी दी है। इससे लाखों सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके परिजनों की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

 

पूर्वी सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि योजना उनकी सरकार ने 2021 में शुरू की थी, ताकि सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और उनके परिवार बिना आर्थिक बोझ के सम्मानजनक तरीके से इलाज करा सकें। यह योजना सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम थी। हालांकि, वर्तमान सरकार की कथित लापरवाही और वित्तीय कुप्रबंधन के कारण यह योजना संकट में है।