राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़त ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला हनुमानगढ़ के तलवाड़ा झील थाने से जुड़ा है। इस सम्बंध में धर्मवीर ने बगीचासिंह, भूपेंद्रसिंह,रजिंदर कौर सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। प्रार्थी ने बताया कि दिसंबर 2022 में एक शादी समारोह में बगीचासिंह और उनकी पत्नी से मुलाकात हुई। बगीचासिंह ने धर्मवीर को बताया कि उनकी साली हरजिंदर कौर और उनके पति भूपेंद्रसिंह फिरोजपुर में नाज इमिग्रेशनल ब्राउ नाम की कंपनी चलाते हैं, जो लोगों को विदेश भेजने का काम करती है। इसी संबंध में चारों आरोपी धर्मवीर के घर आए और उसे यूके भेजने का प्रस्ताव रखा। 19 लाख रुपए की डील तय हुई, जिसमें धर्मवीर ने दो लाख रुपए नकद और अपने दस्तावेज सौंप दिए। जिसके बाद आरोपित ने उसे अपने झांसे में ले लिया और पैसे लेते रहें। इस दौरान पीडि़ता का खाता खुलवाया और उसमें पैसे डलवाकर खुद निकालते रहें।
इस प्रकार उसने इन लोगों को कुल 15 लाख 92 हजार रुपए दे दिए। जब भी वह इनसे पूछता तो वह आज, कल का कहकर टालते रहे और विदेश भेजने का झांसा देते रहे। इसके बाद एक पंचायत बुलाई तो आरोपित ने कहा कि उनका तो यहीं काम है। हमारे पास अब कुछ भी नहंी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विदेश भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी,अंत में बोले हमारा तो काम है ये,पढ़ें खबर
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment