You are currently viewing पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से पहले चार आईपीएस के तबादले

पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से पहले चार आईपीएस के तबादले

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पीएम मोदी 22 मई को बीकानेर आ रहे है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी का यह पहला राजस्थान दौरा है लेकिन पीएम के दौरे से पहले चार आईपीएस को इधर से उधर कर दिया है। भजनलाल सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर प्रशासनिक सख्ती का संकेत दिया है। इनमें दो जिलों हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में नए पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं, जहां पहले के एसपी को हाल ही में शिकायतों के चलते एपीओ किया गया था।

आदेश के अनुसार आईपीएस लोकेश सोनवाल को झुंझुनूं का पुलिस अधीक्षक (एसपी), हरिशंकर को हनुमानगढ़ का एसपी, और अमित जैन को बालोतरा का एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं, शैलेंद्र सिंह इंदोलिया, जो पहले से ही एपीओ (अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर) में थे, को जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में उपायुक्त (मुख्यालय और यातायात) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्मिक विभाग ने मंगलवार को इन तबादलों के आदेश जारी किए।