राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। लॉरेंस गैंग के नाम से एक बार फिर फिरौती का धमकी भरा कॉल से जुड़ी खबर सामने आयी है। हरियाणा के व्यवसायी और पूर्व सांसद सुखबीर जौनापुरिया के बेटे अशोक जौनापुरिया को लॉरेंस गैंग के गोल्ड़ी बराड़ के नाम से फिरौती का धमकी भरा कॉल आया है। धमकी में गोल्डी बराड़ ने अशोक जौनापुरिया और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए 5 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी है। यह धमकी मिलने के बाद परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। धमकी मिलने के बाद अशोक जौनापुरिया और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है। इस घटना ने एक बार फिर से लॉरेंस गैंग की सक्रियता को लेकर सवाल खड़े कर दिए है।
