पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता का निधन-Rajasthan News 

Rajasthan News 
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। राजस्थान कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक का निधन हो जाने की खबर सामने आयी है। झालरापाटन से कांग्रेस के विधायक रहें मोहनलाल राठौड़ का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे मुक्ति धाम झालरापाटन में किया जाएगा। जिसके बाद जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गई। राठौड़ 1998 से 2003 तक झालरापाटन के विधायक रहे। उन्होंने कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष के रूप में भी पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे 1976 से 1978 में झालरापाटन नगरपालिका में पार्षद बने। वहीं, 1982 से 1985 तक झालरापाटन नगर पालिका के चैयरमेन के तौर पर जिम्मेदारी निभाई।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!