HTML tutorial

बीकानेर में नाली,सड़क की समस्या के लिए पूर्व मंत्री जिम्मेवार-उपाध्याय,देखें वीडियो





पार्षदों से वार्डो में विकास का हिसाब-किताब
राजस्थान 1st न्यूज की पेशकश
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेश के अनेक निकायों का कार्यकाल खत्म हो गया है। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने बीकानेर सहित अनेक निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गयी है। पार्षदों के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद राजस्थान फस्र्ट न्यूज ने शुरू किया है पार्षदों से पांच साल के काम का हिसाब किताब की सीरीज

आज साक्षात्कार में हमारे साथ रहे युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके और वर्तमान में वार्ड 57 से पार्षद प्रदीप उपाध्याय। जिनसे हमने वीआईपी वार्ड कहे जाने वाले वार्ड के कार्यो को लेकर चर्चा की।

सवाल-संगठन और वार्ड पार्षद के काम में कितना बदलाव है।
जवाब-वैसे तो संगठन में जिम्मेवारी काम और पद के हिसाब से सीमित समय के लिए होती है लेकिन पार्षद में ऐसा कुछ नहीं है। लगातार पांच साल तक किसी भी समय जनता आपको काम के लिए पुकार सकती है। मैने पांच साल में कभी किसी व्यक्ति को नाराज करके नहीं भेजा इस बात गर्व है।

सवाल-सफाई व्यवस्था को लेकर किसे जिम्मेवार मानते है।
जवाब-बीकानेर में नाली,सफाई और सड़कों की नियमित सफाई नहीं होने का मूल कारण पूर्व मंत्री है। वर्षो तक राज करने के बाद भी पूर्व मंत्री बीकानेर के लिए ऐसी व्यवस्था नहीं बनवा पाए कि मूलभूत व्यवस्था में बदलाव हुआ हो अन्यथा आप कोटा,जोधपुर जाकर देखा वहा के नेताओं ने कितना बदल दिया है।

सवाल-माइल्ड स्टोन काम अगर आपके कार्यकाल में हुए हो तो
जवाब- माइल्ड स्टोन काम की बात करे तो धर्मनगर द्वार का जीर्णोद्धार आज तक किसी ने नहीं करवाया। सांसद कोटे से यह कार्य करीब 25 लाख की लागत से हुआ जो कि वर्षो वर्षो तक याद रखा जाएगा। ,

सवाल-आपके वार्ड में ही पूर्व मंत्री का घर है ऐसे में कितना चैलेज था चुनाव
जवाब- बिल्कुल इसी वार्ड में पूर्व मंत्री का घर है। चुनाव मेरे सामने कांग्रेस प्रत्याशी नही बल्कि पूर्व मंत्री ही लड़ रहे थे क्योंकि पूर्व मंत्री ने मेरे सामने लडऩे वाले प्रत्याशी के पक्ष में 3-4 चुनावी सभा तक की थी। चैलेंज जैसा मुझे मुरे चुनाव में नहीं लगा।

सवाल-अगर संगठन टिकट नहीं देता है तो क्या निर्णय होगा आगे आपका
जवाब-पांच साल काम किया है। टिकट की मांग करना अधिकार है। फिर भी अगर कोई परिस्थिति में टिकट नहीं मिलती है तो हमेशा की तरह पूर्ण निष्ठा के साथ संगठन के साथ है।

ऐसे ही सवालों की जवाबों की पुरी बातचीत के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब पेज पर देख सकते हैं साक्षात्कार।

error: Content is protected !!