You are currently viewing कॉमेडियन के कैफे पर फायरिंग,लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी-National News 

कॉमेडियन के कैफे पर फायरिंग,लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी-National News 

National News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट पर फिर हमला किया गया है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कैफे पर 6 राउंड फायरिंग की गई है। आपको बता दें कि कैफै पर ये हमला एक महीने में दूसरी बार किया गया है। एक सोशल मीडिया पर कुछ गैंगस्टर ने एक पोस्ट डालकर यह फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों इस खबर को वेरीफाई कर रही है।

आपको बता दें कि कनाडा के सुरे में कपिल शर्मा का कैफे है। फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लारेंस विश्नोई गैंग ने ली है। फायरिंग की यह जानकारी एक सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है। हालांकि पुलिस वेरीफाई ही कर रही है।
सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया, जय श्री राम, सत श्री अकाल। राम राम सभी भाइयों को। आज जो कपिल शर्मा के कैप्स कैफे, सरे में फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं। हमने इसको कॉल की थी, इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो कार्रवाई करनी पड़ी। अब भी रिंग नहीं सुनेगा तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में करेंगे।