You are currently viewing प्रदेश में दिखाने लगी गर्मी अपना रूप,इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट-rajasthan news

प्रदेश में दिखाने लगी गर्मी अपना रूप,इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट-rajasthan news

rajasthan news
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में अब गर्मी अपना रूप दिखाने लगी है। जिसके चलते दोपहर में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। अगले तीन-चार दिन राज्य के आधे से ज्यादा जिलों में हीटवेव चलने और तेज गर्मी पडऩे की आशंका है। इसको देखते हुए आज दो जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है। जो 8 अप्रैल तक जारी रहेगी। 8 अप्रैल को 23 जिलों में हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

 

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तान-राजस्थान की सीमा पर एक एंटी साइक्लोन बनने और उसके असर से पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढऩे के कारण अचानक गर्मी तेज होगी। राज्य में कल भी दिनभर तेज गर्मी रही।जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जो 6 अप्रैल को 8 जिलों, 7 अप्रैल को 19 जिलों और 8 अप्रैल को 23 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट है। आज बाड़मेर,जैसलमेर में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कल बीकानेर,जैसलमेर,जोधपुर,बाड़मेर,भीलवाड़ा,बूंदी,कोटा,चितौडग़ढ़ में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।