सड़कें ठीक नहीं करने वालों पर होगी एफआईआर,करणी माता,बीकानेरी नमकीन सहित पंच गौरव को करें प्रमोट

Bikaner News 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज बीकानेर में जिला प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल मौजूद रहें। कुणाल ने आज सभी विभागों की मैराथन बैठक की। बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गयी। जिला प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि मुझे इसी महीने शहर की सभी रोड़ रिपेयर चाहिए। इसको लेकर वार्ड वाइज आरएएस और जिला स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी डीएलपी ( डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड) सड़कों को संबंधित ठेकेदारों से तत्काल ठीक करवाएं। अगर ठेकेदार डीएलपी रोड़ ठीक नहीं करे तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के दबाव में आने की जरूरत नहीं है। पीडब्ल्यूडी अधिकारी भी सड़क मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द करें अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

 

कुणाल शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि शहर में सड़कों की हालत खराब है। क्षतिग्रस्त सड़कों पर डामरीकरण का बारिश के बाद हो जाएगा, उससे पहले सड़कों के गड्ढे भरने के लिए डब्ल्यूबीएम ( वाटर बोंड मैकेडम) तो करवाएं। कुणाल ने पीडब्ल्यूडी के चारों डिवीजन के अधिकारियों को शहर में लाकर सड़क मरम्मत का कार्य त्वरित गति से करवाने के निर्देश एसई को दिए। कुणाल ने आरएसआरडीसी के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को तत्काल ठीक करवाने के निर्देश दिए।

 

सामुदायिक सहभागिता से करवाएं कार्य
कुणाल ने कहा कि शहर की साफ सफाई और सड़क की मरम्मत के कार्यों में सामुदायिक सहभागिता भी सुनिश्चित करें। इसमें स्थानीय गणमान्य लोगों और कॉलेज स्टूडेंट्स को भी शामिल कर सकते हैं। उन्होने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मी हर वर्ष इस समय धार्मिक यात्रा पर जाते हैं तो ऐसी स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रभारी सचिव ने पंच गौरव, गांव चलो अभियान,शहर चलो अभियान, सहकारिता सदस्यता अभियान, बजट घोषणाएं, संपर्क पोर्टल, ई-फाइलिंग समेत सभी विभागों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने बताया कि शहर में एक्स्ट्रा ट्रैक्टर्स, टीपर्स और मैन पावर लगा कर सफाई करवाई जा रही है। धार्मिक यात्रा पर गए कार्मिक भी कल तक काम पर लौट आएंगे। उन्होने बताया कि वार्षिक दर अनुबंध ( एआरसी) से 7.5 करोड़ की लागत से सड़क पेचवर्क का कार्य बारिश के बाद शुरू किया जाएगा। 05 करोड़ की लागत से सीवर चैंबर और नाली क्रॉस आदि की मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा। सड़क निर्माण से संबंधित 51 कार्य 13.5 करोड़ की लागत से करवाए जा रहे हैं। कुछ पूरे हो गए हैं, कुछ चालू हैं और कुछ कार्य ऑर्डर चरण में है।

नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि वर्षा के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण हेतु 25 करोड़ के टेंडर किए जा चुके हैं। करीब 20 सितम्बर से कार्यादेश जारी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। वर्तमान बीकानेर शहर की प्रमुख सड़कें सार्वजनिक निर्माण विभाग की है। पीडब्ल्यूडी एसई ओ.पी.मंदर ने बताया कि शहर की मुख्य सड़कों की मरम्मत 10 सितंबर से शुरू कर देंगे।

जिले के पंच गौरव को संबंधित विभाग करें प्रमोट
प्रभारी सचिव कुणाल ने जिले के पंच गौरव के रूप में चिन्हित बीकानेेरी नमकीन, रोहिड़ा, मोठ, तीरंदाजी, श्री करणी माता मंदिर को लेकर कहा कि संबंधित विभाग इनको प्रमोट करे। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग मोठ का उत्पादन दुगुना करने को लेकर किसानों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को पूरे राज्य में 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग जिले में रोहिड़ा के पौधे लगाने के लिए सभी विभागों से समन्वय करते हुए अधिक से अधिक रोहिड़ा के पौधे लगाए। बीकानेर नमकीन को लेकर उद्योग विभाग नई इंडस्ट्री लगाने व सर्टिफिकेशन में सहयोग करे।

गांव चलो अभियान और शहर चलो अभियान में आमजन को राहत पहुंचाएं
प्रभारी सचिव ने दोनों अभियानों को लेकर प्री कैंप लगाने और मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप आमजन को संबंधित विभागों द्वारा अधिक से अधिक राहत दिलाने हेतु निर्देशित किया। कुणाल ने बजट घोषणाओं को लेकर भूमि आवंटन के मामलों की समीक्षा की। ई-फाइलिंग को लेकर कहा कि ऑफलाइन दुकान चलाना बंद करें। सभी विभाग आवश्यक रूप से ई-फाइलिंग पर आने और कुछ विभागों को ई-फाइल निस्तारण का समय घटाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता,सीईओ जिला परिषद सोहन लाल समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!