Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फाइनेंस कंपनी को लाखों का चूना लगाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में कुचेरा के रहने वाले वीरेन्द्र ङ्क्षसह ने अभिषेक,कंचना देवी,जितेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 1 अगस्त 2023 से 27 मई 2025 के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एस.के.फाइनेंस लिमिटेड कार्यालय से छल और कपट कर 7 लाख 60 हजार रूपए ऐंठ लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
