करवा चौथ पर उजड़ गया परिवार,छोटी सी बात ने कर दिया जीवन तबाह,पति और पत्नी किया सुसाइड

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सुगाह के बड़े पर्व पर परिवार का जीवन उजड़ जाने की खबर सामने आयी है। जहां पर छोटी सी बात को लेकर पति और पत्नी ने सुसाइड कर लिया। घटना जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र की हे। जहां पर नांगल सिरस हरमाड़ा में रहने वाले घनश्याम और उसकी पत्नी मोनिका ने सुसाइड़ कर लिया। दंपती अपने बेटे आयुष और निक्की के साथ यहां रहते थे। घनश्याम बुनकर नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी में जॉब करता था
जानकारी के अनुसार करवा चौथ की रात को घनश्याम और मोनिका के बीच कहासुनी हो गई थी। रविवार रात गुस्से में मोनिका घर से निकल गई। मोनिका का पीछा करते हुए घनश्याम भी घर से निकल गया। जयरामपुरा पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को आते देखकर मोनिका ने छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आते ही मोनिका के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
रेलवे ट्रैक पर मोनिका का शव टुकड़ों में देखकर घनश्याम बुनकर घर लौट आया। घनश्याम ने अपने भाई को वॉट्सऐप मैसेज भेजकर लिखा- ‘भाई मैं हार गया सॉरी। गणपत और घनश्याम से बात कर लेना, वो आपकी मदद करेंगे। मेरी आई-डी पर अब आपको काम करना है। मेरी वाइफ आज ट्रेन के सामने कट गई। मैसेज करने के बाद घर के कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर घनश्याम ने सुसाइड कर लिया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!