indian cricketer ed notice राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व स्टार खिलाडिय़ों को ईडी ने नोटिस दिया है। इससे पहले ईडी ने शिखर धवन,सुरेश रैन और हरभजन ङ्क्षसह से भी पुछताछ की है। जिसके बाद अब ईडी ने पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह और रॉबिन उथप्प को ऑनलाइन बेटिग एप 1एक्सबीट के प्रमोशन मामले में नोटिस भेजा है। उथप्पा को 22 और युवराज को 23 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी हेडक्वार्टर में अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। आज बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से पूछताछ की जा रही है।
इसके अलावा सोमवार को इस मामले में पूर्व टीमएसी सांसद और एक्टर मिमी चक्रवर्ती का बयान भी दर्ज किया है। इस केस में शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह से श्वष्ठ पहले ही पूछताछ कर चुकी है। यह जांच अवैध बेटिंग ऐप्स से जुड़ी है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी की है या बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की है। कंपनी का दावा है कि 1एक्स बीट एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकी है, जो पिछले 18 सालों से बेटिंग इंडस्ट्री में है। इसके ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं।