Ed Action in Bikaner
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों बीकानेर में ईडी का ताबड़तोड़ एक्शन हुआ। जिसके बाद कई तरह के कयास भी लगाए गए। इन कयासों पर ईडी की ऑफिशियल जानकारी के बाद विराम लगा। इसको लेकर अब ईडी की और से ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट पर जानकारी दी गयी है। ईडी की और से पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि ईडी,जयपुर ने अवैध तरीकों से हथियारों की तस्करी,राष्टीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों में संलिप्तता से संबधित मामलो में पीएमएलए के तहत बीकानेर में एक्शन किया गया। ईडी ने बताया कि 17 सितंबर को चार स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान विभिन्न अपराध,सकेंती दस्तावेज बरामद और जब्त किए गए है। बता दे कि बीकानेर में ईडी के एक्शन के दौरान 6 जगहों पर कार्रवाई की जानकारी सामने आयी थी लेकिन ईडी ने चार जगहेां पर ही तलाशी अभियान की बात कहीं है।






