Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में सितंबर के पहले सप्ताह में भी लगाकार मानसून की बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश के चलते कई जिले जलमग्न हो गए है और हालात खराब हो रहे हैं। प्रदेश सरकार भी इसको लेकर चिंतित है और लगातार प्रभावित क्षेत्रोंं के लिए रणनीति बनाने को लेकर मंथन किया जा रहा है। बीते दिनों भी प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में भेजा गया था ताकि ग्राउंड जीरो से फीड़बैक लिया जा सके।
आज सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। जिसके चलते 8 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गयी थी। जिसके बाद अब मौसम विभाग ने मंगलवार को भी राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी है। बारिश की संंभावना को देखते हुए सम्बंधित जिला प्रशासन भी सर्तक है और जालेार,बाड़मेर,बालोतरा,जैसलमेर में कल मंगलवार को स्कूलों मेंं छुट्टी घोषित की गयी है।