राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नाली बनाने को लेकर विवाद हो जाने और बुजुर्ग पर हमला करने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के कालूसर गांव की हे। जहां पर आज दोपहर को नाली को लेकर विवाद हो गया। इस सम्बंध में पीडि़त नवाब खान ने बताया कि उनके घर के बाहर बने चैंबर से 8-10 पड़ोसी घरों के पाइप जुड़े हैं। चैंबर से पानी सड़क पर फैल रहा था। इसलिए सभी घरों से पैसे इक_ा कर चैंबर की मरम्मत कराने की बात हुई, लेकिन पड़ोसियों ने पैसे देने से मना कर दिया।
जिसके बाद कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर नवाब खान के घर पहुंचे। नवाब ने घर का दरवाजा बंद कर लिया। आरोपियों ने घर पर पत्थर फेंके और गेट तोडऩे की कोशिश की। जब नवाब गेट पर आए तो उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। परिजनों और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर नवाब को बचाया। घायल बुजुर्ग को तुरंत निजी वाहन से सरकारी डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किया।
Leave a Comment