विधायक और पुलिस अधिकारी के बीच विवाद,पढ़ें खबर-Congress Mla 

Congress Mla राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विधायक और पुलिस अधिकारी के बीच विवाद हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ से जुड़ी है। जहां पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के विधायक अभिमन्यु पुनिया और पुलिस अधिकारी के बीच जमकर विवाद हुआ। कहासुनी के दौरान नौबत हाथापाई तक आ गयी। मामला 2 दिन पहले (शुक्रवार) का है,जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पूरा विवाद मजदूर की मौत को लेकर धरने-प्रदर्शन के दौरान हुआ। कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया मजदूर अजय के परिजनों के साथ शुक्रवार को थाने के बाहर धरने पर बैठे थे। उन्होंने संगरिया पुलिस पर लापरवाही और फैक्ट्री संचालकों से मिलीभगत का आरोप लगाया था। विधायक ने थाना अधिकारी को निलंबित करने, मृतक के परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग रखी थी।
धरने के दौरान संगरिया सीओ करण सिंह मौके पर पहुंचे और विधायक से बातचीत करने की कोशिश की। इस दौरान विधायक से उनकी बहस हो गई। विधायक ने डीएसपी से पूछा- आप कौन हो इस पर डीएसपी ने जवाब दिया- मैं डिप्टी एसपी हूं, सर्किल ऑफिसर हूं। इस पर विधायक बोले- तो क्या करें? दोनों के बीच बहस इस कदर बढ़ गई कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!