Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक का शव मिलने से सनसनी फैल जाने की खबर सामने आयी है। घटना देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर पलाना क्षेत्र में खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। खेत में शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में गले पर निशान पाए गए हैं, जिससे मामला हैंगिंग (फांसी) से आत्महत्या का लग रहा है लेकिन फिलहाल पुख्ता कोई इस बारे में जानकारी सामने नहीं आयी है। देशनोक पुलिस का कहना है कि वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और रविवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।