You are currently viewing शादी के कार्ड की फाइल भेजी डाउनलोड़ करते ही हो गया ठगी का शिकार,ऐसे करें बचाव-cyber crime

शादी के कार्ड की फाइल भेजी डाउनलोड़ करते ही हो गया ठगी का शिकार,ऐसे करें बचाव-cyber crime

cyber crime राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेजी से समय में बदलाव आ रहा है। हर काम मोबाइल पर किया जा रहा है। जिसके चलते ऑनलाइन सिस्टम चल पड़ा है। छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम ऑनलाइन किया जा रहा है। जिसका खामियाजा भी आमजन को भुगतना पड़ रहा है। हर रोज लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। ऐसा हीख्मामला कोलायत से सामने आया है। जहां पर साइबर ठग ने शातिर अंदाज में अनेक लोगों को शादी के कार्ड की एपीके फाइल भेजी।

 

ऐसे में शादी के कार्ड की फाइल के साथ लिखा था कि पुरी जानकारी के लिए अंदर देखें। ऐसे मैसेज कई लोगों के पास पहुंचे। जिसने भी इस एप्लीकेशन पर क्लिक किया उसका मोबाइल हैक हो गया और मोबाइल को ऑपरेट करना उसके हाथ से बाहर हो गया। लेकिन बड़ा नुकसान उनको भुगतना पड़ा जिनके बैंक खातों में रुपए थे।

 

कोलायत के व्यापारी ओमप्रकाश रामावत के पास भी ऐसा मैसेज आया। उन्होंने शादी का निमंत्रण कार्ड समझकर उस फाइल को ओपन कर लिया। ओपन करने के कुछ समय बाद ही उनके पास पीएनबी बैंक का मैसेज आया कि आपके खाते से 10 हजार रुपए निकाले गए हैं। 3 मिनट में यह मैसेज 6 बार आया और उनके खाते से कुल 60 हजार रुपए निकल गए। वह पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे और अपने खाते के ट्रांजेक्शन बारे में जब पूछा तो उन्हें पता चला कि वह साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं।

 

ऐसे में राजस्थान 1st  न्यूज भी आपसे अपील करता है कि मोबाइल फोन चलाते समय सावधानी रखें। आपके पास किसी भी नंबर से कोई फाइल आए तो पहले भेजने वाले की जानकारी प्राप्त करें। आपको लगे की ये फाइल जरूरी हो सकती है तो भेजने वाले को फोन करके इसकी जानकारी ले साथ ही एपीके फाइल लिखा हो तो डाउनलोड़ करने से बचे। व्हाट्सअप पर ऑटो फाइल डाउनलोड़ के ऑप्शन को बंद रखें ताकि किसी भी प्रकार की गलत फाइल अपने आप डाउनलोड़ हो सके।
कोई भी अज्ञात एप्लीकेशन आए तो उसे इंस्टॉल ना करें न ही उसे खोलें। अगर गलती से खुल भी जाए और मोबाइल हैक होने से पहले बैंक में संपर्क करके अपना खाता सीज करवाए ताकि साइबर ठगी का शिकार होने से बचा जा सके।