राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के अलग-अलग थानों में चोरी,मारपीट के मामले सामने आए है। इस एक खबर में आप बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों अपराध से जुड़ी खबरें देख पाएंगे।
कोटगेट: घर पर निर्माण कार्य के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा सामान चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में रानी बाजार निवासी पुरूषोत्तम शर्मा पुत्र बालाप्रसाद शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हे। घटना 16 अगस्त की है। प्रार्थी नेबताया कि उसके घर का निर्माण कार्य चल रहा है। 16 अगस्त की रात को बिजली फिटिंग किये हुए तार,बिजली की प्लेट,बल्ब,तार कैमरे अज्ञात व्यक्ति कट्टे में भरकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर: सदर थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में एक्स रे गली में रहने वाले दिलीपङ्क्षसह बेनीवाल ने 15-20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हे। प्रार्थी ने बताया कि 15-20 अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूगल: पूगल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर पट्टिया चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंधमें वीरवाना निवासी सहीराम जाट ने मुन्नीराम,सोहनराम,रामेश्वर,पतराम,डुंगरङ्क्षसह,लुणसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 1 अगस्त को सियासर पंचकोसा की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित एक राय होकर उसके खेत में घुसे और 30-35 पट्टिया चोरी कर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान आरोपित ने कई पट्टियों को तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हदां: मारपीट कर कागजात,पैसे छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सियाणा निवासी श्रवणङ्क्षसह ने हदां पुलिस थाने में डालुसिंह,जयपाल सिंह,किशोर सिंह,बलवीर ङ्क्षसह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने 19 अगस्त की शाम को उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसके सिर पर चोट लगी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके पास से कागजात व 300 रूपए छीन लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment